सर्दी के बढ़ते ही नगर परिषद ने जलवाए अलाव, लोगों को मिली राहत

खगौल, रंजीत सिन्हा। पिछले छः दिनों से जारी ठंड के बीच लोग शाम के बाद घरों में कैद होकर रह गए हैं। ऐसे में जो लोग जरूरी काम से घर के बाहर रहते हैं, उन्हें सर्दी व ठंड से परेशान रहना पड़ता है। इसी को देखते हुए खगौल नगर परिषद ने नगर के अंदर चिहिन्त क्षेत्रो में अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू की है। इससे लोगों को ठंड से राहत मिल रही है। वहीं खगौल बाजार में अलाव जलने से यहां का माहौल ठीक है। लोग अलाव के आसपास बैठकर ही सर्दी भगा रहे हैं।

यहां के उमा गुप्ता,अभिनव सिन्हा, सौरभ सिन्हा उर्फ जीतू, अनिकेत आदि का कहना है कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुजीत कुमार की पहल पर नगर में कुछ न‌ए जगहों पर भी अलाव जलाने की व्यवस्था पहली बार की गई है। इससे पहले ठंड से बचने के लिए लोग स्वयं आग की व्यवस्था कर रहे थे, लेकिन लकड़ी की व्यवस्था इतनी आसान नहीं थी। नगर परिषद ने खगौल के करीब अठारह मुख्य स्थान दानापुर रेलवे स्टेशन के दोनों ओर, दल्लूचक, गाड़ीखाना, चरघरवा मोड़, कुष्ठ आश्रम, खगौल लख, थाना के समीप, मोती चौक, चक्रदाहा मोड़, छोटी खगौल में अलाव की पर्याप्त व्यवस्था की है। इससे लोगों को काफी राहत है। वही क्षेत्र के क‌ई लोगों का कहना है कि ठंड व शीतलहर से गरीब गुरूबों को बचाने के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुजीत कुमार अनेक जतन कर रहे हैं। इस मौके पर नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुजीत कुमार का कहना है कि ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर क्षेत्र में लगभग अठारह जगहों पर लोगों को ठिठुरन से बचाने के लिए अलाव जलाए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *