वार्ड 17 की प्रत्याशी मनीषा कुमारी ने घर घर किया जनसंपर्क

खगौल, रंजीत सिन्हा

नगर परिषद चुनाव की तिथि नजदीक आते आते सभी प्रत्याशी लगातार डोर टू डोर जनसंर्पक में जुटे हुए हैं। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षद के प्रत्याशी सभी जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट की अपील करते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को खगौल नगर परिषद के वार्ड 17 के पार्षद पद के लिए प्रत्याशी मनीषा कुमारी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड संख्या 17 के गड़ेरिया टोली, बड़ी खगौल आदि इलाके में जनसंर्पक अभियान करती दिखीं। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से अपने सर्मथन में वोट मांगे।

इस दौरान मनीषा कुमारी ने वार्ड के मतदाताओं से अपील किया। मनीषा कुमारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस इलाके में पानी व नाली की समस्या से लोगों को निजात दिलायेगी। जो भी विकास के अधूरे काम हैं उसे वार्ड पार्षद बनने के बाद पूरा करने का वादा किया। मौके पर नवीन सैनिक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर मनीषा कुमारी वार्ड पार्षद बनती हैं तो बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स में संशोधन करने के लिए, महिलाओं की शिक्षा, सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से ही पाठ्यक्रम में अनिवार्य रूप से कंम्पयूटर शिक्षा को शामिल करने आदि के लिए सरकार पर दबाव बनाने का काम करेंगे। इस मौके पर मीनू कुमारी, सिम्मी, गौरव, शुभम, सुजीत, इरफान, इक़बाल दुर्बेश, कौशल, नवीनसमेत कई सर्मथक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *