टोक्यो ओलंपिक्स 2020 उपदटेस : फाइनल्स में पहुंचे भारत के सौरभ चौधरी, शूटिंग में मैडल पक्का

Patna (BIHAR NEWS NETWORK- DESK)

भारतीय टीम के टोक्यो ओलंपिक में दूसरे दिन पदक की उम्मीद को युवा निशानेबाज ने बढ़ा दी है। सौरव चौधरी ने शानदार खेल दिखाते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह पक्की की। शुरुआत में पिछड़ने के बाद इस खिलाड़ी ने एक के बाद के शानदार शॉट लगाते हुए टॉप पर रहते हुए फाइनल में जगह पक्की की।

उन्होंने कुल 586 अंक हासिल किए। वहीं, भारत के ही अभिषेक वर्मा 575 अंकों के साथ 17वें नंबर पर रहे। सौरभ चौधरी ने 6 सीरीज में 95, 98, 98, 100, 98 और 97 अंक बटोरे।

वहीं शूटिंग में अभिषेक वर्मा ने निराश किया है।17वें स्थान पर रहने वाले इस खिलाड़ी के फाइनल में खेलने की उम्मीद खत्म हो गई। सौरव ने क्वालीफिकेशन में 586 स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया, सबसे अधिक 28 बार उन्होंने बुल्स आई को हिट किया।

शानदार फॉर्म का परिचय देते हुए सौरव ने सभी छह सीरीज में 95 से ज्यादा स्कोर किए। इसमें से तीन में उनके स्कोर 98 मारे। पहली सीरीज में सौरव ने कुल 95 स्कोर किया तो दूसरी और तीसरी सीरीज में उन्होंने 98-98 स्कोर किया। चौथी सीरीज में उनका स्कोर 100 रहा जो इस पूरे मैच में सबसे ज्यादा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *