खैरा पुलिस की कार्यशैली पर जनता को भरोसा नही, चंदन और अंशु वर्णवाल हत्याकांड का उच्चस्तरीय जांच कराये सरकार- शम्भू शरण सिंह

Patna (BIHAR NEWS NETWORK – DESK)

जमुई से विजय कुमार कि रिपोर्ट,

गिरिडीह जिला के तीसरी थाना निवासी सगे भाई चंदन वर्णवाल और अंशु वर्णवाल को अपहरण कर हत्या करने वाला फकीर बाबा उर्फ प्रभाकर मंडल की गिरफ्तारी और खैरा थाना प्रभारी के निलंबन के सवाल को लेकर आज जमुई स्टेडियम मैदान से निकलकर कचहरी चौक, महराजगंज, पोस्टऑफिस ,अस्पताल मार्ग होते हुए भाकपा माले ने प्रतिवाद मार्च निकाला जिसका नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव कॉम शम्भू शरण सिंह,आइसा प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब,ऐक्टू जिला प्रभारी बासुदेब रॉय इंकलाबी नोजवान सभा की जिला प्रभारी जयराम तुरी,माले नेता कंचन रजक,बाराकोला पंचायत के मुखिया व माले नेता रमेश यादव,गुलटेन पुजहर,सुधीर माझी ने किया प्रतिवाद मार्च को सम्बोधित करते हुए माले जिला सचिव शम्भू शरण सिंह ने कहा नीतीश के सुशाशन की राज में जमूई सहित पूरे बिहार में कानून का राज नही होकर और अपराधीयो और गुंडों ने हत्य।

 

अपहरण,बलात्कार का उद्योग धन्धे चला रहे है जिसे जमूई वासी भय के माहौल में जी रहे है और पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी है।

 

वही मौके पर उपस्थित आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ने कहा कि व्यवसायिक सगे बन्धु चंदन वर्णवाल को पिछले महीने 22 जून को खैरा थाना अंतर्गत गढ़ी डेम के पास से चंदन दोनों भाई का अपहरण करने के साक्षय मिलने के बाद जब उनके परिवार के लोगो ने खैरा थाना में आवेदन देने गया तब थाना प्रभारी द्वारा टालमटोल कर पुलिस ने भगा देने पुलिस द्वारा कोई भी खोजबीन तक नही करना पुलिस की आपराधिक चरित्र को दरसाता है।

 

पुलिस अपनी जिम्मेदारी से भागने के कारण चंदन और अंशु की हत्या खैरा थाना के ही गढ़ी बरदोन्न मुख्य सड़क से दो सौ मीटर के दूरी पर कर दिया गया भाकपा माले हत्यारो की अविलम्ब गिरफ्तारी और थाना प्रभारी को इस पूरे मामले की निपापोती कर अपनी जिम्मेवारी भगने के कारण उनकी निलंबन करने की मांग करती है।

अगर सरकार हत्यारो की गिरफ्तारी और थाना प्रभारी को निलंबित नही करती है तो भाकपा माले इस सवाल को सड़क से सदन तक आवाज उठायेगा।

 

बाइट, आयशा प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब। बाइट, भाकपा माले के जिला सचिव शंभू शरण सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *