खगौल | नगर परिषद खगौल के चुनाव नतीजों की घोषणा हो चुकी है। मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दानापुर के बी एस कालेज स्थित मतदान केंद्र में मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। चुनाव परिणाम को लेकर सुबह से ही खगौल बाजार में गहमा गहमी रही और हर चौक चौराहे पर सिर्फ परिणाम को लेकर ही लोग चर्चा करते देखे गए। चुनाव में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है।
मतदाताओं ने अधिकांश पुराने एवं कुछ नए चेहरों पर विश्वास जताया है। वहीं वार्ड नं०-20 से रोहित कुमार चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं। गौरतलब है कि रोहित ने 73 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चार बार की पार्षद अलका कुमारी को हरा कर पहली बार वार्ड पार्षद पद पर कब्जा जमाया है। जीत का सर्टिफिकेट मिलने के बाद रोहित ने अपने समर्थकों के साथ वार्ड के सभी बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया और चुनाव में किए गए सभी वादों को पूरा करने का संकल्प दोहराया। वही अन्य वार्डो में भी जीत के बाद विजयी उम्मीदवारों द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।