खगौल | सोमवार को रेलवे जगजीवन स्टेडियम दानापुर में फायरमैन के पद पर चयनित अंकित सिंह, दीपक यादव, अभिनव कुमार, युवराज कुमार, नेहा रानी, आरती कुमारी, रेशमा कुमारी, पूजा कुमारी, रितु कुमारी आदि के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन पूर्व अवर निरीक्षक प्रेमचंद राम, ट्रेनर मुन्ना कुमार, लल्लन यादव, जगदीश बाबू, राजकुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
ज्ञातव्य हो कि पूर्व पुलिस अवर निरीक्षक प्रेमचंद राम 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद भी जगजीवन स्टेडियम दानापुर में बच्चों की प्रतिभा को जगाने हेतु 8 से 10 किलोमीटर प्रतिदिन दौड़ते हैं तथा जो बच्चे नौकरी लेने में सफल होते हैं उनके सम्मान में फूल माला, केक तथा मिठाइयां बांटकर मां-बाप की तरह सफल परीक्षार्थियों संग खुशियां मनाते हैं।
सरकारी स्कूलों में भी जाकर शिक्षा बांटने का काम कर रहे हैं। ऐसे निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले समाज के कुछ लोग अगर परीक्षार्थियों की मदद को आते रहेंगे तो वह समय दूर नहीं होगा जब हमारा समाज प्रेम रुपी धागा के माला में गूंथकर भारत माता के सौंदर्य में चार चांद लगा देगा।