फुलवारी शरीफ। सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच की ओर से साप्ताहिक नुक्कड़ नाटक श्रृंखला में महेश चौधरी के द्वारा लिखित एवं निर्देशित नुक्कड़ नाटक “नशा से जीवन बर्बाद” की प्रस्तुति वाल्मी फुलवारी शरीफ में की गई।
नाटक की शुरुआत सौरभ राज के स्वरबध्द गीत- लाखों ही घर शराब ने सुनसान कर दिए हैं, गुलशन कई उजाड़ कर वीरान कर दिए हैं… से की गई।
नाटक में नशा मुक्ति पर आधारित यह दिखाया गया कि नशे के कारण कितने जीवन बर्बाद हो गए, कितनी माताएं विधवा हो गई और कितनी बहनों का सुहाग उजड़ गया फिर भी नशेड़ी व्यक्ति जिसका मनोबल, आत्मबल कमजोर है। ये सब कुछ जानते हुए भी अपने जीवन को बचाने के लिए ठोस निर्णय नहीं लेता है तब वह व्यक्ति कुछ दिनों के लिए शराब को छोड़ सिगरेट, गुटका, तंबाकू और गांजा का सेवन शुरू कर देता है लेकिन कुछ ही दिनों के बाद उससे रहा नहीं जाता है तब वह फिर से शराब पीना शुरू करता है जिससे एक दिन उसकी मृत्यु हो जाती है और उसका परिवार तबाह हो जाता है इसलिए नशा नहीं करें और अपनी और अपने परिवार की जिंदगी को बचाएं।
नाटक के कलाकार महेश चौधरी, सौरभ राज, करण, नमन, रोहित, सौरभ पांडे, गोलू, रंजन, शशांक, कामेश्वर एवं अर्जुन सिंह थे।