खगौल, रंजीत सिन्हा। नगर परिषद में होने वाले चुनाव के दौरान जनता से मिलने और उप मुख्य पार्षद पद की प्रत्याशी श्रीमती संगीता सिन्हा ने बताया कि अगर वह चुनकर आती है तो उनका सबसे पहला कार्य ऐसे लोगों का वोटर/आधार कार्ड बनवाना होगा जिनका आजतक वोटर/आधार कार्ड नहीं बना है। जनसंपर्क के दौरान 27 वार्ड के लोगों से मिलने के दौरान श्रीमती संगीता सिन्हा को पता चला कि अब भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो खगौल नगर परिषद क्षेत्र में पिछले 15 सालों से रह तो रहे हैं फिर भी उनका वोटर/आधार कार्ड नहीं बना है l जिसके कारण इस चुनावी महापर्व में मतदान देने से वे वंचित रहेंगे। जनसंपर्क के दौरान घूमने पर यह भी पता चला कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता, लेकिन आधार कार्ड या वोटर कार्ड के अभाव में योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित हैं। उन्होंने बताया कि अगर जनता ने अपना आशीर्वाद दिया तो यह कार्य मेरी प्रमुखता में रहेगा। वहीं खगौल की मतदाता मंजू गुप्ता, सीमा सिन्हा, सुनीता पांडे, नीलम गुप्ता से बात करने पर उन्होंने बताया कि संगीता सिन्हा से पिछले कुछ वर्षों से जुड़ी हूं। एक शिक्षाविद के रूप में उन्होंने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने का पूरा प्रयास किया है। उनके द्वारा पढ़ाये बच्चे अच्छे-अच्छे पदों पर कार्यरत हैं। इसी क्रम में चुनावी राजनीति के चाणक्य रंजीत मिश्रा बताते हैं कि खगौल नगर परिषद में उपाध्यक्ष के लिए सबसे योग्य,पढ़ी-लिखी,जुझारू, कर्मठ एवं ईमानदार उम्मीदवार श्रीमती संगीता सिन्हा हैं।अगर वे उपाध्यक्ष पद पर जीत कर आती हैं तो आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि परिषद की सुस्त रफ्तार कार्यशैली में बदलाव के लिए काम करेंगी।